नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर गांव में 50 वर्षीय अधेड़ महिला की मौत चेचक से हो गयी। मृतका की पहचान बुंदी यादव की 50 वर्षीय पत्नी के रूप में की गयी है। मौत के बाद ग्रामीणों में किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मेडिकल कैंप की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार चेचक के बड़े बड़े दाने के बाद मृतका काफी बेचैन रहने लगी। स्वास्थ्य विभाग को सूचना के बावजूद किसी ने सुध नहीं ली। अहले सुबह करीब छह बजे मौत के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार कइ घरों में इस प्रकार के लक्षण देखे जा रहे हैं। दर्जनों को तत्काल इलाज की आवश्यकता है। दैवीय प्रकोप समझ लोग अस्पताल या निजी क्लीनिक जाने से बच रहे हैं। ऐसे में मौत का सिलसिला आरंभ हो गया है। आवश्यकता मेडिकल कैंप की है ताकि शेष लोगों के मन में फैली भ्रांतियों को दूर कर समुचित इलाज आरंभ किया जा सके।
भईया जी की रिपोर्ट