नवादा : जिले के शाहपुर थाना पुलिस ने साईबर अपराध के विरूद्ध दो अलग अलग कार्रवाई में दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मौके से अपराध में प्रयुक्त 6 मोबाइल, 5 सिम कार्ड,8 पेज डाटा शीट व 220 रुपया नगद बरामद किया।
इस बाबत जानकारी देते हुए शाहपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव में छापेमारी की गई जिसमें उक्त गांव के यदुनन्दन राम के पुत्र विश्वनाथ कुमार को साईबर अपराध में लिप्त पाया गया। उसके पास से ठगी में प्रयुक्त तीन पेज डाटा शीट , तीन मोबाइल फोन, पाँच सिम कार्ड व 220 रुपया नकद बरामद किया गया। पूछताछ में उसने साईबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसके विरूध काण्ड संख्या 68/25 दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक उप्स्थापन हेतु भेजा गया।
दूसरी ओर गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर थाना क्षेत्र के भागवतपुर गाँव में छापेमारी की गई। वहां से उक्त गांव निवासी विभूति सिंह के पुत्र सौरभ कुमार को लोन दिलाने के नाम पर साईबर ठगी करते पाया गया। उसके पास से ठगी में प्रयुक्त पाँच पेज डाटाशीट व तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उसने साईबर ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य सात युवकों के साईबर ठगी में संलिप्त होने की बातें स्वीकार की। उक्त मामले में काण्ड संख्या 67/25 दर्ज किया गया जिसमें आठ आरोपित नामजद किये गये । गिरफ्तार आरोपित सौरभ कुमार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक उप्स्थापन हेतु भेज दिया गया।
भईया जी की रिपोर्ट