नवादा : जिले के गोविन्दपुर से बरामद शराब की बड़ी खेप के बारे में पुलिस की एसआईटी को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि शराब के दो लॉट झारखंड की शराब फैक्ट्री से चंडीगढ़ व छत्तीसगढ़ के लिए निकले थे परंतु रास्ते में उनका डेस्टिनेशन (गंतव्य स्थान) बदल दिया गया और गाड़ी को ऑयल के एक टैंकर में अनलोड कर बिहार के लिए रवाना कर दिया गया।
टैंकर के ड्राइवर उपेन्द्र तुरी के मुताबिक उसे झारखंड के देवघर जिले में शराब लदी टैंकर दी गयी जिसे पटना जिले के दनियावां बाईपास में पहुंचाना था। जहां शराब लदी टैंकर की डिलीवरी लेने कोई आने वाला था। इसके एवज में उसे 10 हजार रुपये दिये गये थे। इससे अधिक कोई जानकारी देने से ड्राइवर ने इनकार कर दिया। 35 वर्षीय उपेन्द्र तुरी धनबाद जिले के जौरापोखर थाना क्षेत्र के डिगबाडीह 07 नंबर इलाके के सुरेश तुरी का बेटा बताया जाता है। एसआईटी ने उपेन्द्र के पास से दो की-पैड मोबाइल बरामद की है जिसकी गहनता से छानबीन की जा रही है। मामला गोविन्दपुर में मंगलवार की शाम एक ऑयल टैंकर के तहखाने से बरामद 50 लाख की विदेशी शराब से जुड़ा है।
बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज की खोज जारी
एसआईटी शराब की खेप की बरामदगी मामले में बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज का सुराग तलाश कर रही है। बताया जाता है कि आरंभिक जांच में पुलिस को बैकवर्ड लिंकेज से संबंधित कुछ अहम सुराग मिले हैं जिस पर एसआईटी काम कर रही है। एसआईटी के टीम लीडर गोविन्दपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के नेतृत्व में टैंकर के ड्राइवर से गहन पूछताछ चल रही है।
माना जा रहा है कि शराब की तस्करी के पीछे एक बड़े सिंडिकेट का हाथ है, जो बड़ी सफाई से सिस्टम को मैनेज कर दूसरे राज्यों को जाने वाले शराब की खेप को बिहार की ओर डायवर्ट कर रहा है। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि टैंकर के साथ एक बाइक पर दो लाइनर चल रहे थे। जो टैंकर को पुलिस द्वारा रोकते देख यू-टर्न लेकर भाग निकले। पुलिस जब तक समझ पाती बाइक सवार दोनों लाइनर आंखों से ओझल हो गये। इधर, पुलिस टैंकर के मालिक का भी पता लगा रही है। ट्रैंकर का रजिस्ट्रेशन समस्तीपुर का बताया जा रहा है। पुलिस को मिला था शराब की खेप का टिप्स:- पुलिस को शराब की बड़ी खेप झारखंड के रास्ते एक ऑयल टैंकर से लाये जाने की टिप्स मिली थी।
सूचना पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गोविन्दपुर एसएचओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गयी। एसआईटी ने थाना गेट पर अवरोधक लगाकर वाहनों की जांच शुरू की और शाम में ऑयल टैंकर को जब्त कर लिया। जब्त की गयी ऑयल टैंकर नंबर बीआर 09 जीबी 7821 की तलाशी के दौरान भीतर बनाये गये तहखाने से दो ब्रांडों के विभिन्न साइजों के 422 कार्टन शराब जब्त की गयी। इसकी कुल मात्रा 3772.44 लीटर आंकी गयी। शराब की खुले बाजार में कीमत 50 लाख से अधिक आंकी जा रही है। मामले में गोविन्दपुर थाने में 02 जुलाई को कांड संख्या-206/25 दर्ज किया गया ।
कहते हैं अधिकारी
ड्राइवर से पूछताछ की गयी है। इसके अतिरिक्त इस मामले की जांच में अन्य साक्ष्यों व वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद ली जा रही है। शराब तस्करी के बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा रहा है। कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिसकी फिलहाल जांच की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट