गयाजी की सुंदरी देवी का इंस्टाग्राम के जरिये शुरु हुआ लव अफेयर आखिरकार उसकी मौत के साथ पटना में खत्म हो गया। प्रेम प्रसंग के चलते पटना में उसकी हत्या कर दी गई। महिला की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी, जो बाद में अफेयर में बदल गई। रिश्ता टूटने पर युवक ने महिला को मारकर फेंक दिया। खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हेमजापुर फोरलेन के पास दो जुलाई को बरामद महिला के शव से जुड़े इस खौफनाक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक आटो चालक और आरोपी मनीष यादव के सहयोगियों पंकज, सुनील और अंशु को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी मनीष यादव अभी भी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
गयाजी के ग्वालबिगहा गांव की रहने वाली सुंदरी देवी के शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने जब इसकी तफ्तीश शुरू की तो एक प्रेम कहानी का खौफनाक सच सामने आया। जांच में पता चला कि उसका प्रेम प्रसंग बख्तियारपुर के टेकाबीधा निवासी मनीष यादव से चल रहा था। दोनों की जान पहचान इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी, और जल्दी ही वो रिश्ता पति-पत्नी जैसा बन गया। मगर इसी बीच मनीष ने दूसरी शादी कर ली। बताया जाता है कि मनीष द्वारा शादी कर लिये जाने के बाद उसने गया में मनीष पर केस दर्ज कराया।
इस केस में मनीष को जेल जाना पड़ा। लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने सुंदरी से पीछा छुड़ाने की साजिश रची। उसने सुंदरी को झांसे में लेकर पटना बुलाया और चाकू से उसकी बेरहमी से हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया। उसके बाद जब वहां बदबू फैलने लगी तो शव को निकालकर खुसरूपुर के सुनसान फोरलेन किनारे फेंक दिया। पुलिस को सुंदरी का शव लावारिस हालत में दो दिन पहले मिला था। बाद में शव की पहचान हुई जिसके बाद इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया गया।