नवादा : रजौली अनुमंडल मुख्यालय में निजी विद्यालय के वाहन के दुर्घटना में बच्चों के जख्मी होने के बाद आखिरकार प्रशासन की निंद टूटी। जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडे द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में परिचालित वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत विद्यालयों द्वारा संचालित या अनुबंधित वाहनों की कागजातों की जांच, वाहन की तकनीकी स्थिति तथा सुरक्षा मानकों की समीक्षा की गई।
जांच के क्रम में यह पाया गया कि कुछ विद्यालयों के वाहन वैध कागजात एवं निर्धारित मानकों के विपरीत परिचालित किए जा रहे हैं। उक्त अनियमितताओं के कारण आरपीएस स्कूल, ब्राइट माइंडस स्कूल, फर्स्ट स्टेप स्कूल एवं आकाश ज्योति पब्लिक स्कूल पर जुर्माना अधिरोपित किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विद्यालय वाहनों की जांच एक नियमित प्रक्रिया होगी एवं सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे एक परिवहन प्रभारी की नियुक्ति करें तथा विद्यालय से परिचालित सभी वाहनों की विवरणी उपलब्ध कराएं।
विद्यालय वाहनों हेतु निर्धारित प्रमुख मानक इस प्रकार हैं
सभी आवश्यक वैध दस्तावेज जैसे पंजीयन प्रमाणपत्र, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र, फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि वाहन में उपलब्ध हों। वाहन चालक के पास वैध भारी वाहन चालान अनुज्ञप्ति एवं कम से कम एक वर्ष का अनुभव हो। वाहन में सभी बच्चों की जानकारी यथा नाम, कक्षा, पता, ब्लड ग्रुप, रूट प्लान आदि अंकित सूची होनी चाहिए। वाहन में स्पीड गवर्नर, VLTD, पैनिक बटन, रेफ्लेक्टिव टेप, GPS आदि यंत्र लगे हों। निर्धारित सीट क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन न किया जाए। वाहन में CCTV कैमरा (14 सीटर से कम में वैकल्पिक), परिचारक की व्यवस्था आवश्यक है।
विद्यालय प्रबंधन के दायित्व
विद्यालय स्तरीय परिवहन समिति का गठन एवं प्रत्येक तीन माह पर बैठक का आयोजन। संचालित/अनुबंधित सभी वाहनों की सूची बनाकर जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराना। ऑटो/ई-रिक्शा से छात्रों के परिवहन पर रोक।
स्कूल वाहन से बच्चों चढ़ाने एवं उतारने के लिए योग्य परिचारक की व्यवस्था। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित वाहन स्वामी/वाहन ऑपरेटर पर कार्रवाई हेतु अनुशंसा करना।जांच अभियान में एडीटीओ, एमवीआई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों से अपील की है कि वे विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए सभी परिवहन मानकों का पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट