नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय डाक बंगला चौराहा के समीप बुधवार की दोपहर माउंट एसीसी पब्लिक स्कूल के बच्चों को ले जा रही मैजिक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। वैन में लगभग तीस बच्चे सवार थे। मानकता के अनुरूप वाहनों के नहीं रहने एवं आवश्यकता से ज्यादा बच्चों को जानवरों की तरह से लाद कर लाने व ले जाने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती है।
बच्चों से भरी मैजिक का कैसे हुआ हादसा
घटना स्थल पर पहुंचे स्कूल के शिक्षक सचिन कुमार ने बताया कि मैजिक वैन का नियमित चालक पंकज कुमार छुट्टी पर था। उसकी जगह धमनी गांव निवासी एक दूसरा ड्राइवर राजेश कुमार बच्चों को स्कूल ला रहा था। विनोवा नगर के पास वैन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। प्रधानाध्यापक संदीप कुमार ने बताया कि गाड़ी का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब वैन बच्चों को स्कूल से लेकर जा रही थी। वैन की गति तेज थी और अचानक संतुलन खोने के कारण वह सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया।
अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों की स्थिति
हादसे में घायल बच्चों में करमा कलां गांव निवासी सोनू कुमार की पुत्री निशु कुमारी, प्राणचक गांव के लव कुश कुमार के पियूष कुमार एवं कर्मा कला के स्कूली छात्र राजकुमार के साथ करीब आठ नौनिहाल बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि शेष बच्चों को उनके परिजनों ने निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया। अनुमंडलीय अस्पताल में बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. पारितोष कुमार ने बताया कि इलाजरत सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोटें नहीं आई है।
परिवहन नियमों की अनदेखी पर सवाल
यह घटना एक बार फिर रजौली में निजी स्कूलों द्वारा परिवहन विभाग के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने की ओर इशारा करती है। अक्सर देखा जाता है कि ये स्कूल खटारा और गैर-मानक वाहनों का इस्तेमाल करती हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है और इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस घटना ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है और प्रशासन को इन अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
कहते हैं परिवहन पदाधिकारी
जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय ने कहा कि निजी विद्यालयों के द्वारा अगर मानकता विहीन वाहनों का प्रयोग किया जाएगा, तो नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में चलने वाली मानकता विहीन वाहनों की जांच उनके साथ-साथ थानावार एमवीआई व ईएसआई के द्वारा किया जाएगा, इसके लिए दो दिनों के अंदर निर्देश जारी किए जाएंगे। यह जांच सूचीबद्ध तरीके से सभी स्कूलों में चलने वाली वाहनों की स्थलीय जांच कर की जाएगी। इस दौरान स्कूलों में कितनी गाड़ियां चलाई जा रही है, उसकी सूची स्कूलों से लेकर वाहनों जांच की जाएगी, उसके बाद भी अगर स्कूल प्रबंधन के द्वारा दूसरी गाड़ी चलाई जाएगी,तो उसे जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना की सूचना पर पहूंचे थानाध्यक्ष
वाहन दुर्घटना की सूचना पर रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मानकता के अनुरुप निजी विद्यालयों में नहीं चलने वाली वाहनों की सघन जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना में घायल बच्चों के परिजनों के द्वारा अगर आवेदन दी जाती है,तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट