अरवल : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जिले में जारी है। इसके तहत् बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में 214-अरवल विधान सभा अन्तर्गत बीएलओ मो0 अली कादरी (पार्ट-33) द्वारा गणना प्रपत्र वितरण के पश्चात मकबूलपूर राजा निवासी तनवरीर जाफरी का एन्यूमरेषन फॉर्म प्राप्त कर बीएलओ ऐप के माध्यम से डाटा अपलोड किया गया। तनवीर जाफरी जिले के पहले मतदाता है, जिनका एन्यूमरेषन फॉर्म बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड किया गया।
ज्ञातव्य हो कि बीएलओ द्वारा सभी मतदाता से फॉर्म की एक प्रति भरवाकर आवश्यक दस्तावेज के साथ उनसे प्राप्त करेंगे। बीएलओ द्वारा बताया गया कि मतदाताओं को बताया गया कि विशेष पुनरीक्षण का कार्य 27 जुलाई तक चलेगा तथा निर्धारित समय सीमा में इसे पूरा कर लेना है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे। जिला प्रशासन, अरवल की ओर से जिले के सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें, बी एल ओ से संपर्क करें, अपना गणना प्रपत्र भरें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सहभागी बनें।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट