पूरी उड़ीसा अरवल – परमहंस स्वामी राजेंद्र सुरी सेवा संस्थान के तत्वाधान में पुरी रथ यात्रा के पावन अवसर पर चल रहे श्री राम कथा महोत्सव के चतुर्थ दिवस में भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कथावाचक मनीष माधव जी के द्वारा भगवान श्री राम के अवतरण दिवस की कथा के दौरान बताया गया कि धर्म की रक्षा के लिए ही भगवान श्री राम का आवातर हुआ है क्योंकी वैदिक सनातन धर्म की रक्षा ही मर्यादा की रक्षा है और मर्यादा का रक्षण तथा मर्यादा पालन जिनमे है वे राघवेंद्र ही साक्षात धर्म है राम जी का अवतार समस्त जगत के कल्याण के लिए होता है राम जी का जन्म अवधपुरी में हुआ उस समय समस्त देवता भगवान राम की बाल लीला का दर्शन किए हैं।
रानी कौशल्या और चक्रवर्ती राजा दशरथ को अपार खुशी का अनुभव प्राप्त किए थे साथ-साथ पूरे अवधपुरी में खुशियां छाई हुई थी चारों तरफ मंगल गान की ध्वनि सुनाई दे रही थी नगाड़े ढोल मृदंग शहनाई बज रहे हैं राजा दशरथ पुत्र का जन्म कानों से सुनकर मानो ब्रह्मानंद में समा गए जिनका नाम सुनने से ही कल्याण होता है वही प्रभु मेरे घर आए हैं कथा महोत्सव में आश्रम के महंत स्वामी राघवेंद्राचार्य जी सचिव रामाधार सिंह शंभू शर्मा सहित हजारों राम भक्त ने कथा महोत्सव का आनंद लिया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट