नवादा : इस्कॉन नवादा परिवार के द्वारा नवादा नगर में पहली बार भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र जी एवं माता सुभद्रा की दिव्य रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रथ यात्रा की तैयारी जोर शोर से इस्कॉन परिवार के द्वारा की जा रही है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सेंटर इंचार्ज इस्कॉन नवादा के रतिमय ब्रजेश्वर दास ने देते हुए बताया कि 8 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे रथ यात्रा गोवर्धन मंदिर से प्रारम्भ होना है। यात्रा गोवर्धन मंदिर से निकलकर पुरानी जेल रोड, न्यू एरिया, नरदीगंज रोड, विजय बाजार, प्रजातंत्र चौक, भगत सिंह चौक, यादव चौक, इस्कॉन सेंटर, वीआईपी कॉलोनी होते हुए कृष्णा गार्डन होटल के पास समाप्त होगा।
रथ का विशेष आकर्षण
ब्रजेश्वर दास ने बताया कि 35 फीट उंचा हाइड्रोलिक रथ, सुंदर पुष्प एवं आकर्षक लाइट से सुसज्जित रहेगा। यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व भगवान श्री जगन्नाथ को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे एवं महाआरती की जाएगी। संपूर्ण रथ यात्रा के दौरान भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा।
विशाल कीर्तन मंडली भगवान के पवित्र नाम का संकीर्तन करते हुए नगर भ्रमण करेगी। सैकड़ों भक्तगण उल्लासपूर्वक रथ को रस्सों से खींचेंगे एवं नृत्य करेंगे। रथ यात्रा शाम 7.30 बजे इस्कॉन सेंटर, वीआईपी कॉलोनी पहुंचेगी, जहां पुनः 56 भोग अर्पित कर महाआरती की जाएगी एवं 5000 से अधिक भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
भईया जी की रिपोर्ट