दरभंगा-मुजफ्फरपुर NH-27 पर एक तेज रफ्तार हाईवा ने वाहन जांच कर रहे डीटीओ आफिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में डीटीओ ऑफिस के ईएसआई मुन्ना कुमार की मौत हो गई। घटना मब्बी थाना क्षेत्र की है जहां टक्कर के बाद डीटीओ की बोलेरो गाड़ी 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में ड्राइवर सहित दो अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद हाईवा गाड़ी फरार हो गई जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घायल दोनों कर्मियों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतक मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के खोरी गांव का रहनेवाला है।जबकि घायल अजय कुमार और रवि कुमार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की घटना
जानकारी के अनुसार घटना मब्बी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुई। दरभंगा डीटीओ की गाड़ी NH 27 पर वाहनों की जांच कर रही थी। तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने डीटीओ की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी सड़क से 30 फीट नीचे गड्ढे में पलट गई। इस पूरे मामले पर दरभंगा के मोटरयान निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमलोग घटनास्थल जाकर निरीक्षण किये है। मृतक मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिला के हसनपुर का रहनेवाला है। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाली वाहन को पकड़ने के लिए आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इस हादसे में ESI मुन्ना कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों घायलों की हालत भी चिंताजनक है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टक्कर मारने वाला वाहन कौन था।