तावडू,अरवल – एसआरएफ फाऊंडेशन पिछले 11 वर्षों से ग्रामीण शिक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत एस आर एफ फाउंडेशन द्वारा 14 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स कराया जाता है।
आठवीं और दसवीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को बेसिक इलेक्ट्रीशियन कोर्स करवा कर उनको रोजगार मुहैया करवाए जा रहे हैं तथा 18 आंगनबाड़ी केदो और विद्यालयों में बुनियादी शिक्षा के तहत भौतिक सुख सुविधाओं के साथ-साथ विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे ट्रेनिंग, स्टेशनरी उपलब्ध कराना, सब्जेक्ट कॉर्नर डेवलप करना, रीडिंग कॉर्नर डेवलप करना, डिजिटल क्लासरूम डेवलप करना, लाइब्रेरी डेवलपमेंट कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित करवाए जा रहे हैं।
एस आर एफ फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में करवाए जा रहे उन्नयन कार्यों हेतु जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में एस आर एफ फाउंडेशन को राजस्थान सरकार से आठवीं बार प्रतिष्ठित भामाशाह पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, एशासन सचिव कृष्ण कुणाल की मौजूदगी में एस आर एफ से मनोज कुमार मिश्रा, दिनेश बाबू, गुणानिधि मलिक और देवेंद्र प्रसाद को सम्मानित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट