अरवल : बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष सह् भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में नारी शक्ति को सशक्त कर असली ताक़त देने का काम कर रही है। अब एनडीए सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह कार्यक्रम में सुविधा के लिए सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराएगी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के अंतर्गत पंचायतों में विवाह भवनों के निर्माण हेतु 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इन विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा। अब पंचायत स्तर पर विवाह भवनों के निर्माण से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी फायदा होगा। जिससे अब हर पंचायत में विवाह भवन के संचालन से गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। एनडीए सरकार में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह अब बोझ नहीं, गरिमा होगी।
अरविन्द ने कहा कि एनडीए सरकार में मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी ने बिहार में महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और सांस्कृतिक विरासत को नई ऊँचाई देने का काम हमेशा से किया है और कर रहे हैं। चाहे पुनौरा धाम में भव्य सीता माता के मंदिर बनाने की ओर अग्रसर होना हो या 50% आरक्षण महिलाओं को पंचायतों में देना हो, या फिर 35% महिलाओं को आरक्षण सरकारी नौकरियों और पुलिस भारती में देना हो या फिर साइकिल योजना से बेटियाँ को स्कूल पहुंचाना हो। एनडीए सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट