पटना : बिहार विधान सभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्य पर मचे घमासान को लेकर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री हम संरक्षक जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर तीखा निशाना साधा है। मांझी ने कहा कि हम जानते हैं कि किन-किन क्षेत्रों में बोगस वोटर बने हैं, कहीं 25 हज़ार तो कहीं 30 हज़ार तक। जब ऐसे फर्जी नाम हटेंगे तो डर तो उन्हीं को होगा जो गलत हैं। अगर विपक्ष के पास सच है, तो डर क्यों?
मांझी ने लालू यादव को अड़े हाथ लेते हुए उन्होंने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इनके पिता जी लाठी में तेल डालने का काम करते थे, तेजस्वी को उनके नक्शे-कदम पर चलना चाहिए। ये कलम बाँटने के नाम पर ढोंग करते हुए तलवार बाँट रहे हैं। मांझी ने आगे कहा कि लालू यादव के जंगलराज को भलीभांति जानती है। जमीन कब्ज़ा, बलात्कार और हत्या को नहीं भूल पाई है।