नवादा : रजौली प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय चितरकोली के शिक्षक की मौत मोटरसाइकिल दुर्घटना में हो गयी। मोटरसाइकिल सवार दूसरे शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के छतिहर गांव के शिक्षक गणेश पाण्डेय प्रतिदिन की तरह अपने एक अन्य शिक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा के साथ मोटरसाइकिल से विद्यालय आया जाया करते थे। नेदारगंज थाना क्षेत्र के जसौली मानवरहित रेलवे क्रासिंग के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे गणेश की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। इस बीच रजौली शिक्षक संघ अध्यक्ष अजीत कुमार ने घटना को अति दुखद बताते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय में शोक सभा का आयोजन कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
भईया जी की रिपोर्ट