सारणके मांझी थाना क्षेत्र स्थित भलुआ पंचायत के एक गांव में 16 वर्षीया एक किशोरी के साथ 3 युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। बीते दिन शुक्रवार को पीड़िता ने मांझी थाना में आवेदन देकर इस मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। किशोरी की शिकायत के अनुसार गैंगरेप की यह घटना लगभग एक माह पहले की है। शिकायत ने लड़की ने बताया कि दुष्कर्म के दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो बना लिया था और तब इसे वायरल करने की धमकी देकर उसका मुंह बंद करवा दिया। अब ये तीनों आरोपी फिर से उससे संबंध बनाने के लिए लगातार धमकी दे रहे हैं। लड़की ने बताया कि पिछली घटना का वीडियो वायरल करने की धमकी मिलने के बाद दहशतज़दा पीड़िता ने पुलिस को इसकी शिकायत की।
पहले दो ने किया रेप, फिर फोन कर तीसरे को बुलाया
पुलिस को दिए गए आवेदन में उसने कहा है कि एक माह पूर्व 27 मई की रात को वह शौच करने जा रही थी। तभी गांव के ही दो लड़के अचानक गमछा से उसका मुंह बांध दिया और उसे जबरन एक बाइक पर बिठाकर एक स्कूल के अंदर ले गए। जहां पर दोनों ने बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसने बताया कि रात को शौच करने जा रही थी तभी दो लड़कों ने मुंह बांधकर उठा लिया और रेप किया। इसके बाद उन दोनों ने फोन कर के तीसरे आरोपी को बुलाया तथा फिर उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करा दिया मुंह बंद
पीड़िता इस दौरान बेहोश हो गई और जब उसे होश आया तो वह खुद को अपने घर के सामने पाया। बाद में तीनों आरोपी उसके घर धमक आये तथा धमकी दी कि यदि वह पुलिस के पास शिकायत करने गए तो उसका वीडियो वायरल कर देंगे। धमकी के बाद परिवार के दहशतज़दा होने के कारण मजबूरन उसे अपना मुंह बंद रखना पड़ा। इधर कुछ दिनों से तीनों आरोपियों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घटना को दुहराने की योजना बना रहे हैं। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल एवम नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।