नवादा : काशीचक थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने बाइक चोरी कांड में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामला काशीचक थाना क्षेत्र के दौलाचक निवासी शिव शंकर प्रसाद की वाहन से संख्या BR 21T 7916 दिनांक 24 जून की अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी से जुड़ी है।
इस आलोक में पीड़ित के द्वारा काशीचक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। काशीचक थाना कांड संख्या 104/25 के आलोक में बंसत कुमार राय ने कांड के उद्भेदन में जुट गए जिसके परिणाम स्वरूप उक्त कांड को कारित करने वाले 2 बदमाशों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान (1) रॉकी कुमार पिता श्रीकांत सिंह ग्राम सिमरी बीघा (2) मोहित कुमार पिता राजेश सिंह ग्राम गौसपुर दोनों थाना वारसलीगंज को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक अन्य अपराधी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापामारी जारी है।
भईया जी की रिपोर्ट