नवादा : बुधवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय निचे बाजार स्थित समुदायिक विकास भवन में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह कि टीम ने सघन छापेमारी अभियान चलाया । इस दौरान पांच बोतल एटपीएम ब्रांडेड अंग्रेजी शराब को भवन से बरामद किया गया। पुलिस को देख पांच युवा कारोबारी फरार हो गय वहीं दो युवक को संदिग्ध अवस्था में लूडो खेलते हुए पकड़ा गया।
अंग्रेजी शराब बरामदगी के बाद संदिग्ध युवकों से आवश्यक पूछताछ के बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधि सिरदला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कैलाश स्वर्णकार आदि से प्राप्त बयान के आधार पर दोनों संदिग्ध युवकों को समुदायिक विकास भवन से मुक्त कर दिया गया।
जप्त पांच बोतल शराब को उत्पाद पुलिस अपने साथ ले गयी । पुलिस को देख फरार हुए सभी अंग्रेजी शराब कारोबारी का नाम पता सत्यापन कराये जाने के बाद उत्पाद् कार्यालय में शराब बंदी कानून के तहत एफ आई आर दर्ज कर कारोबारी की गिरफ्तारी को ले छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है। बता दे इन दिनों सिरदला बाजार में अंग्रेजी शराब की बिक्री कि भनक मिलते ही प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाई कर कारोबारी के मंसूबे को चूर चूर कर दिया जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट