नवादा : अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के मलिकपुर नेमदारगंज पंचायत में 9 to 12 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नेमदारगंज के नव निर्मित भवन का उद्घाटन ,नीतू कुमारी ,सदस्य ,बिहार विधानसभा ,सह अध्यक्ष ,विद्यालय प्रबंध समिति एवं उदय यादव मुखिया मलिकपुर नेमदारगंज ग्राम पंचायत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत पूजा पाठ, नारियल फोड़ किया ।
विशिष्ट अतिथि माननीय विधायिका एवं मुख्य अतिथि उदय यादव मुखिया ग्राम पंचायत मलिकपुर नेमदारगंज दोनों अतिथि को मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुश कुमार एवं प्रभारी प्रधान प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने पुष्प फूल बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। यह भवन करीब 2 वर्षों में बनकर तैयार हुआ है। इसके पूर्व यह राजकीय मध्य विद्यालय नेमदारगंज में चल रहा था ।मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत, प्रत्येक पंचायत में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलने का आदेश हुआ, इसी के तहत शिक्षा विभाग द्वारा यहां वर्ष 2018-19 में इस मध्य विद्यालय को 9 से10 एवं 2022-23 में यह विद्यालय अपग्रेड होकर 10 + 2 हो गया।
मध्य विद्यालय नेमदारगंज का पुराने भवन नेमदारगंज बाजार में था, जहां 9 से12 के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने हेतु यहां नवनिर्मित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नेमदारगंज की सौगात बच्चे एवं अभिभावकों को मिली है । यह भवन भूकंपरोधी बनाया गया है। तीन मंजिला भवन में बच्चों के लिए 12 कक्षा 6 शौचालय बालक /बालिका प्रधानाध्यापक कक्ष, वर्ग ,अध्यापक कक्षा, स्मार्ट क्लास ,प्रोजेक्टर क्लास ,रसायन भौतिकी एवं जीव विज्ञान लैब की सुविधा एवं बिजली पानी की समुचित व्यवस्था की गई है ।इससे इस पंचायत के बच्चों को पढ़ाई में काफी सहूलियत मिलेगी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।
प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अनिल कुमार एवं 14 शिक्षक/ शिक्षिका यहां के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।राजकीय मध्य विद्यालय नेमदारगंज के भवन में 5 वर्षों से यह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नेमदारगंज चलाया जा रहा था, जिसे अलग होने से खुशी के साथ , गम का माहौल भी देखने को मिला ,जैसे एक भाई दूसरे भाई से अलग होते हैं।
मंच का संचालन पंकज कुमार शारीरिक शिक्षक ने किया। मौके पर उत्कृष्ट किसान मनोज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष भोला जी, शिक्षक/ शिक्षिका नरेश प्रसाद, ओमप्रकाश राय, अंजू कुमारी , प्रिय अमित कुमार, मिथिलेश कुमार राखी ममता, राजनंदनी, सतीश कुमा र राजेंद्र जी समेत कई अभिभावक एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे। सभी इस विद्यालय के उद्घाटन से काफी खुश दिख रहे थे।
भईया जी की रिपोर्ट