नवादा : महिला का अश्लील फोटो और वीडियो सार्वजनिक किये जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें दो महिला समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये। घटना जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र की है। महिला का अश्लील फोटो और वीडियो सार्वजनिक किये जाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जख्मी महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु करीब 8 वर्ष पूर्व हो चुकी है। पति की मौत के बाद पड़ोसी भोला रविदास ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और बाहर घुमने के लिए लेकर गया। वहां उसने चुपके से मेरा फोटो और वीडियो बना लिया जिसे उसने करीब एक महीने पहले मेरे बेटे के मोबाइल पर भेज दिया था। मामले में पुलिस में मामला भी दर्ज कराया था लेकिन भोला और उसके परिजन लगातार मेरी अश्लील फोटो वीडियो लोगों को दिखाते रहते हैं।
अहले सुबह भोला रविदास की पत्नी कुछ लोगों के साथ मेरा फोटो वीडियो आसपास के लोगों को दिखा रही थी और कह रही थी कि यह महिला मेरे पति की कमाई खाती है। जब उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने अपने साथ में रहे लोगों के साथ मेरी पिटाई कर दी। इस दौरान उन लोगों ने मेरे बेटे और बहू की भी पिटाई कर दी जिससे तीनो जख्मी हो गये। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम ने हमलोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।
भईया जी की रिपोर्ट