पटना : पूर्व मंत्री और आरजेडी से निष्कासित हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव ने खुद को साजिश का शिकार बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं, जिन्होंने साजिश के तहत मुझे पार्टी से निकलवाया है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए राज्य सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीं, तेजप्रताप यादव ने पिता लालू यादव को अपना ‘भगवान’ बताते हुए छोटे भाई तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि समय आने पर सबका पर्दाफाश करूंगा। जनता जनार्दन के बीच जाकर मै न्याय मांगूंगा।
मीडिया से बात करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। कुछ लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं। इसी कारण से वे अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लिहाजा राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हालांकि तेजप्रताप यादव ने साजिशकर्ता का नाम नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि समय आने पर सबका पर्दाफाश करूंगा। मैं अब जनता के बीच जाऊंगा। जनता न्याय करेगी। मेरे निजी जीवन पर लोगों ने सवाल किया, मैं ये कोई बर्दाश्त नहीं करूंगा। वहीँ, उन्होंने लालू यादव को भगवान बताते हुए तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि मेरा आशीर्वाद है, वो बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।
दरअसल, बीते 24 मई को तेजप्रताप यादव के फेसबुक हैंडल से प्रेमिका अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह 12 साल से रिलेशनशिप में हैं और एक-दूसरे को प्यार करते हैं। हालांकि बाद में एक्स हैंडल पर दावा किया कि उनका अकाउंट हैंक कर लिया गया है, बावजूद 25 मई को उनको पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। घटना के बाद अनुष्का के भाई आकाश यादव ने मीडिया के सामने आकर तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए। हालांकि इस प्रकरण के बाद उनको पशुपति कुमार परसा की पार्टी आरएलजेपी से निष्कासित कर दिया गया।