नवादा : 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन दोपहर तक प्री क्वार्टर फाइनल के सभी मैच संपन्न हो गया। सभी टीम के खिलाड़ियो ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया।
नवादा के कुंती नगर अवस्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के क्रीड़ा मैदान में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल एसोशिएसन एवम जिला हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा 18 जून से आयोजित ऐतिहासिक प्रतियोगिता के चौथे दिन हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू ने फेडरेशन के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
अतिथियों का स्वागत मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष सह आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया। मौके पर दिल्ली हैंडबॉल के सचिव शिवाजी सर, शैलेश सिंह , अलखदेव यादव , बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार , महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , श्रवण कुमार बरनवाल , जिला हैंडबॉल के सचिव आरपी साहू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मैच परिणाम…
हरियाणा ने केरल को 14 -01 गोल से , दिल्ली ने राजस्थान को 14 – 06 से , एमपी ने चंडीगढ़ को 7 – 2 से , उड़ीसा ने त्रिपुरा को 16 -08 से, तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल को 14 -02 से , पंजाब ने उत्तरप्रदेश को 13 -03 से, बिहार ने हिमाचल को 12 – 03 से,गुजरात ने तेलंगाना को 16 -12 से, हरियाणा ने दिल्ली को 14 -13 से, एमपी ने त्रिपुरा को 10 -03 से, उड़ीसा ने चंडीगढ को 10 -05 से, पंजाब ने तमिलनाडु को 10-09 से, उत्तरप्रदेश ने पश्चिम बंगाल को 12 -06 से, बिहार ने तेलंगाना को 17-12 गोल के अंतर से पराजित किया। ये टीमें पहुंची क्वार्टर फाइनल में… बिहार, दिल्ली, हरियाणा, एमपी, गुजरात, तमिलनाडु, उड़ीसा एवम पंजाब ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।