अरवल – 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा इंडोर स्टेडियम, अरवल में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला गंगा समिति (नमामि गंगे), आयुष समिति एवं महिला एवं बाल विकास निगम, अरवल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:30 बजे से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
योग सत्र में प्रतिभागियों ने प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, अर्ध चक्रासन, वृक्षासन, सवासन, विभिन्न योगासन एवं ध्यान का अभ्यास किया। कार्यक्रम को इस वर्ष मतदाता जागरूकता अभियान से भी जोड़ा गया। जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव के साथ सभी अन्य जिला स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय एवं अन्य पदाधिकारियों ने योग कर जिले के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि योग केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देता है। योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थय को मजबूत बनाता है. इसलिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। आज के इस योग दिवस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भी प्रेरित किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर मतदाता पंजीकरण से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई, ताकि जिन लोगों का नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं है, वे उसका लाभ ले सकें। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने “योग अपनाएँ, मतदान बढ़ाएँ”, “योग से जीवन, मतदान से लोकतंत्र”, “स्वस्थ नागरिक, सजग मतदाता का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस., जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, योग प्रशिक्षक, जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट