पटना से सटे दनियावा में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार चार युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक पर सवार दो भाइयों की मौत हो गई जबकि उसी बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के मुरेडा गांव निवासी अभिषेक कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है। यह हादसा दनियावां-फतुहा एनएच 30 के दनियावां ब्रह्मस्थान के समीप हुई। परिजनों ने बताया कि मुरेड़ा गांव निवासी अखिलेश पासवान के पुत्र अभिषेक कुमार और उनके भाई संजय पासवान के पुत्र विकास कुमार उर्फ कारू पासवान गांव के ही अपने दो दोस्तों अमरजीत कुमार और संजीत कुमार के साथ बाइक से दनियावां बाजार से बीती देर शाम सात बजे अपने घर मुरेडा लौट रहे थे। वह ज्यों ही दनियावां बिजली ऑफिस के आगे ब्रह्मस्थान के समीप पहुंचे, एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
इस घटना में अभिषेक कुमार और विकास कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं बाइक पर सवार अमरजीत और संजीव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इस हादसे की सूचना दनियावां थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ही बाइक पर चारों सवार थे। ओवरलोडिंग के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सरकार के नियम के अनुसार हर बाइक पर दो व्यक्ति से ज्यादा को बैठाना खतरनाक हो सकता है। इसके लिए कानून भी बना है। लेकिन आजकल के युवा खुलेआम नियम कानून की धज्जियां उड़ाने में परहेज नहीं करते। इस हादसे में भी एक बाइक पर चार लोग सवार थे जिसके कारण उनमें से दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इधर मृतक युवकों के घर में जैसे ही हादसे में उनके मौत की खबर पहुंची, वहां कोहराम मच गया।