पीएम मोदी के बिहार दौरे के बाद आज शनिवार को राजधानी पटना में सियासी तूफान देखने को मिला। यह तूफान पोस्टर वॉर के रूप में सामने आया जिसमें पक्ष और विपक्ष के मुद्दों को संकेतों के माध्यम से दर्शाया गया। जहां एक पोस्टर में—’मेरा बाप चारा चोर’ की बात कही गई, वहीं दूसरे तरह के पोस्टर में ‘दामाद सेवा’ का जिक्र कर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा गया। दरअसल पीएम मोदी के बिहार दौरे के बाद राजद नेता तेजस्वी ने उनपर और नीतीश पर एक ऐसी टिप्पणी कर दी जिससे एनडीए नेता काफी क्रुद्ध हैं। इसी के बाद बिहार में राजनीतिक उबाल आ गया। तेजस्वी ने कहा कि बिहार को ‘पॉकेट पीएम और अचेत सीएम’ नहीं चाहिए।
‘मेरा बाप चारा चोर’ पोस्टर का वार
इस ताजा पोस्टर वॉर में पटना के इनकम टैक्स ऑफिस और वीरचंद पटेल पथ के निकट लगाए गए पोस्टर में लिखा है-‘मेरा बाप चारा चोर, मुझे वोट दो।’ इस संदेश के साथ पोस्टर में एक तस्वीर भी है जिसमें एक भैंस पर दो लोग सवार हैं। तस्वीर में जो फोटो है उसे लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी यादव के रूप में दर्शाने की कोशिश की गई है। हालांकि इस पोस्टर को लगाने वाले किसी संगठन या राजनीतिक दल का नाम पोस्टर में नहीं दिया गया है। लेकिन माना यह जा रहा है कि बीजेपी-जेडीयू और एनडीए नेताओं की ओर से ही इस पोस्टर वॉर के जरिये लालू और तेजस्वी यादव पर निशाना साधने की कोशिश की गई है।
‘दामाद सेवा’ वाले पोस्टर से पलटवार
उधर दूसरी तरफ शहर में एक और पोस्टर लगाया गया है। इसमें एनडीए और नीतीश सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की गई है। इस पोस्टर में लिखा है-‘पुण्य किये, सेवा किये, तीरथ किये हजार, ‘दामाद सेवा’ न किया तो ये सब है बेकार। एनडीए सरकार ‘दामाद सेवा’ में सदैव तत्पर।’ इसमें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री अशोक चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और तीनों नेताओं के दामाद की तस्वीर भी है। इस पोस्टर में भी किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं है, लेकिन निवेदक की जगह लिखा है-‘नेशनल दामाद आयोग-एनडीए।’