नवादा : पंचायत उपचुनाव 2025 के तहत जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखण्ड के सिरदला पंचायत मुख्यालय में रिक्त रहे एक समिति सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर शुक्रवार 20 जून को नामांकन दाखिल किये जाने के अंतिम दिन तीन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल कराया।
बताते चलें कि प्रखंड के सिरदला पंचायत समिति सदस्य पद के लिए होने वाले उपचुनाव 025 के लिए अंतिम दिन राजेश कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता एवं उपेंद्र तांती ने अपना नामांकन पत्र सहायक प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी एम दीपक कुमार व बिसीओ अमित कुमार के समक्ष दाखिल किया। इस तरह 13 जून से 20 जून तक सिरदला पंचायत क्षेत्र से कुल पांच उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरकर चुनाव मैदान में उतर गये हैं।
दूसरी ओर सांढ मँझगवा पंचायत के वार्ड संख्या – 12 के लिए ग्राम कचहरी के पंच पद पर उपचुनाव को लेकर एक मात्र चमेली देवी ने नामंकन करायी। 21 जून से 23 जून तक नामांकन पत्रों की जांच, 24 एवं 25 जून को नाम वापसी के साथ ही 26 जून को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।
इन पदों के लिए 9 जुलाई को मतदान होगा जबकि 11 जुलाई को प्रखंड कार्यालय में मतों की गणना का कार्य सम्पन्न कराया जाएगा तथा मौके पर ही विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र निर्गत कर दिए जाएंगे। बता दें कि अभ्यर्थियों एवं उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए अभी से हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। मौके पर प्रधान लिपिक रामजियावान ठाकुर, नाजिर संजय कुमार, सचिव दिनेश कुमार चौधरी, मनोज कुमार, राहुल कुमार चौधरी , विकास मित्र अखलेश राजबंशी, अनिल राजबंशी आदि ने सहयोगी के रूप उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट