नवादा : वारिसलीगंज-बरबीघा पथ पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर मोड़ के नजदीक स्कूली वाहन की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई। बाद में आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर उचित मुआबजे की मांग करने लगे। घटना एसएच-83 में आरओबी पूर्वी उतार पथ एवं शेरपुर मोड़ के बीच घटित हुई। मृतक की पहचान चकवाय पंचायत अन्तर्गत बलबापर ग्रामीण स्व जागो महतो का 65 वर्षीय पुत्र सुरेश महतो के रूप में हुई।
चकवाय मुखिया मृत्युंजय प्रसाद ने बताया कि वृद्ध शेरपुर मोड़ के पास स्थित अपनी पुत्री के घर साइकिल से जा रहे थे। इस दौरान रेल ओभरब्रिज के पूर्वी उतार पथ के 100 गज उत्तर बरबीघा पथ में बच्चों को पहुंचाकर लौट रही संत जॉन्स के स्कूल बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गई। सूचना बाद मृतक के जानने वाले तथा रिश्तेदारों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद पहुंची आक्रोशित लोगों द्वारा घटनास्थल पर सड़क अबरोधक लगाकर आवागमन ठप कर दिया। जाम समर्थक उचित मुआबजे की मांग कर रहे थे।
सूचना बाद पहुंची स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर विधि व्यवस्था संभालने में जुटी रही। बुद्धिजीवियों के प्रयास से लगभग 2 घंटे बाद सड़क जाम हटवाई गई। इस बीच सड़क पर यात्री वाहनों को रुट बदल कर गंतव्य को जाते देखा गया। बीडीओ डॉ पंकज कुमार के प्रतिनिधि के द्वारा मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हज़ार रुपये का चेक दिया गया। इस बीच जाम में शामिल गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा घटनास्थल पर खड़ी स्कूली बस को गंभीर क्षति पहुंचाई गयी। बाद में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना लाया।
भईया जी की रिपोर्ट