मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर के आरोपी कुख्यात लालबाबू राय के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली से लालबाबू घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए कुख्यात अपराधी के पैर में गोली लगी है और उसे फिलहाल एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, गोलियां और कई खोखे जब्त किए। मुठभेड़ सदर थाना क्षेत्र में हुई जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि कई अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। पुलिस ने जब घेराबंदी की तब अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद कुख्यात शूटर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान लालबाबू ने पुलिस पर गोली चला दी। बचाव में पुलिस ने ऐक्शन लिया जिसमें लालबाबू के पैर में गोली लगी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग
मालूम हो कि शूटर लालबाबू राय ने ही पताही के दो प्रॉपर्टी डीलर भाइयों संजय चौधरी और टुटनटुन चौधरी की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी थी। बीती देर रात सदर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बारमतपुर लीची गाछी में कुछ अपराधी बैठे हुए हैं और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की। अपराधियों ने जैसे ही पुलिस को देखा, फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक अपराधी के घुटने के नीचे गोली लग गई और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। घायल अपराधी की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के लालाबाबू राय के रूप में हुई।
लंबे समय से थी तलाश
घायल लालाबाबू राय पेशेवर अपराधी है और वह कई हत्या मामलों में वांछित था। हाल ही में वह पिछले महीने सदर थाना क्षेत्र के पताही में पंचायत समिति सदस्य के पति रामनवमी चौधरी उर्फ संजय चौधरी की हत्या में शामिल था। उसने ही गोली चलाई थी। इसके कुछ माह पूर्व रामनवमी चौधरी के चचेरा भाई टुनटुन चौधरी उर्फ राम किशोर चौधरी की हत्या में भी उसकी संलिप्तता रही है। इसके अलावा, उसके खिलाफ पूर्व में कई अन्य थानों में मामले दर्ज हैं और पुलिस उसकी तलाश लंबे समय से कर रही थी।