मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र में आज गुरुवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में एक ई—रिक्शा में भीषण आग लग गई जिससे उसमें सवार एक महिला जिंदा जल गई। घटना मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-27 पर स्थित बेरूआ गांव के पास हुई। चलती ऑटो में अचानक आग बैटरी ब्लास्ट के कारण लगने की बात कही जा रही है। हालांकि कुछ लोग बैटरी की जगह सीएनजी चालित ऑटो की बात भी कह रहे हैं। इसमें सवार महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि उसके परिवार के बाकी सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। मृतका की पहचान 35 वर्षीय कमरूल खातून के रूप में हुई है। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। इस भयावह घटना में चार से पांच अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ऑटो चालक मोहम्मद साजिद जो मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के डुमरियाही गांव का निवासी है, अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ एक शादी समारोह में भाग लेकर मुजफ्फरपुर से गांव लौट रहा था। ऑटो में उसकी पत्नी, दो बच्चे और दो अन्य रिश्तेदार सवार थे। सुबह जब वे NH-27 पर बेरूआ गांव के पास पहुंचे, तभी अचानक ऑटो में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग पहले धीमी गति से फैली, लेकिन जब तक सवार लोगों को इसका आभास हुआ, तब तक ऑटो आग की चपेट में आ चुका था। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और यात्रियों को बचाने की कोशिश की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही ऑटो में सवार लोग चीखने-चिल्लाने लगे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोगों को ऑटो का पास पहुंचना मुश्किल हो गया। हालांकि कुछ लोगों ने जोखिम उठाकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। ऑटो से एक महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया जिसकी पहचान कमरूल खातून के रूप में हुई। गायघाट थाना पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आग कैसे लगी।