नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला बाजार निवासी अंजलि कुमारी पिता धर्मेंद्र कुमार ने नीट परीक्षा 025 में सफलता प्राप्त कर प्रखंड को सम्मान दिया है। बताया जाता है कि प्राथमिक शिक्षा बी पी एम इंटरनेशनल विद्यालय शाहपुर से आरम्भ की थी। बीपीएम से मैट्रिक परीक्षा 018 में जबकि इंटर परीक्षा 020 कोराना काल में 81 प्रतिशत अंक लाकर पास की।
25 मई 2002 में सासाराम जिला में जन्म ली थी। अंजलि कुमारी दो भाई व एक मात्र बहन है। माता हॉउस वाइफ है एवं पिता कपड़ा व्यवसायी। दिनरात मेहनत कर नीट कि परीक्षा में सफलता प्राप्त की। बीपीएम विद्यालय में अंजलि कुमारी का भव्य स्वागत कर मिठाई खिलायी गयी।
मौके पर बीपीएम इंटरनेशनल विद्यालय के निर्देशक सूर्यदेव कुमार मंडल, मनोज सर, रंधीर सर, धर्मेंद्र सर, विक्रम सर, सुबोध सर, समाजसेवी शिवन यादव, आदि उपस्थित रहे। बता दें कि अंजलि का भाई अंकित कुमार वर्ष 022 में इंजीनियरिंग कि परीक्षा पास की है।
भईया जी की रिपोर्ट