नवादा : व्यवहार न्यायालय परिसर में अग्निकांड घटना के बाद अधिवक्ताओं के वाहन प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। वाहन प्रवेश पर रोक लगाने से न्यायालय के बाहर वाहनों का जमावड़ा होने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। ऐसे में वाहन चोरी की आशंका से अधिवक्ताओं की मुश्किलें बढ़ गयी है। अधिवक्ताओं का मानना है कि जब से तदर्थ कमेटी का गठन हुआ है तब से अधिवक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है। प्रतिदिन नयी नयी परेशानियां सामने आ रही है। यहां तक कि न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं पर हमले के बावजूद तदर्थ कमेटी मौन तमाशा देख रही है।
वैसे अग्निकांड की घटना के बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने परिसर को हमेशा चारों ओर खाली रखने का अनुरोध किया था जिसके आलोक में अधिवक्ताओं के परिसर में वाहन प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन अधिवक्ताओं का मानना है कि जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव नहीं होने से नित्य नयी नयी परेशानियां सामने आने लगी है। तदर्थ कमेटी समस्याओं को सुलझाने के बजाय उलझाने में लगा है। वैसे यह आपस का मामला है जिसपर टिप्पणी नहीं की जा सकती लेकिन फिलहाल न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के वाहन प्रवेश पर प्रतिबंध ने पथ जाम के साथ वाहन चोरी की आशंका से अधिवक्ताओं को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट