नवादा : नरहट प्रखंड अन्तर्गत पुंथर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण में महादलित परिवार का विरोध के बावजूद कड़ी सुरक्षा के बीच व पदाधिकारी के मौजूदगी में भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। शिवशंकर राजवंशी एवं अरविंद राजवंशी आदि ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह पर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हित किया गया है, उस जगह पर महादलित परिवार का श्मशान घाट है।
इस जगह पर राजवंशी, रविदास, मांझी और पासवान जाती का श्मशान घाट है। उन्होंने बताया कि इस जगह पर इस चार जातियों के लोगों के किन्ही का मृत्यु होने पर दाह संस्कार किया जाता है। हमलोगों का कहना है कि इस जगह को छोड़कर दूसरे जगह पर पंचायत सरकार भवन निर्माण कराया जाय। हमलोग निर्माण कार्य को रोक नहीं रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि न्याय के लिए हमलोग सीओ, एसडीओ और डीएम को आवेदन दिए हैं। इधर, सीओ मनीष कुमार ने बताया कि यह जमीन बिहार सरकार का है। खतियान में यह जमीन किस्म में परती है। पंचायत सरकार भवन के लिए 2022-23 में इस जमीन को चिन्हित किया गया है। प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति मिल चुकी है। भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य कराया जाना है। सभी को समझा बुझाकर कार्य प्रारंभ किया गया है।
श्मशान के लिए बगल के जमीन को दिया गया है। उस जमीन को बॉउंड्री वाल कराने को कहा गया है। कार्य प्रारंभ में विरोध को लेकर रजौली अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पांच सदस्यीय मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जिसमें एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ मनीष कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार, बीसीओ निशांत कुमार तथा बीपीआरओ शिल्पी नेहरू शामिल रहे। मजिस्ट्रेट टीम के साथ थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, पुलिस लाईन से अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट