लखीसराय के पिपरिया थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में बीती देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक मुखिया और एक वार्ड सदस्य प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या कर दी। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान बलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू सिंह और वार्ड सदस्य इंदु देवी के पुत्र सह प्रतिनिधि चंदन कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात के वक्त दोनों लोग एक श्राद्धकर्म के भोज में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटनास्थल श्राद्धभोज के स्थल से महज 20 मीटर की दूरी पर बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात अचानक गोलियों की आवाज से गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने कहा कि हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने के दौरान दो दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गांव वाले जब तक कुछ समझ पाते अपराधी अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए गांव से बाहर फरार हो चुके थे। गोलीबारी की आवाज से पूरा गांव दहशत में आ गया। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने आननफानन में दोनों को लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर मणि भूषण ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि मुखिया के शरीर में पांच से छह गोली लगी हैं, जबकि वार्ड प्रतिनिधि को एक से दो गोली लगी है। गोली की सही संख्या पोस्टमार्टम और एक्स-रे के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लखीसराय एसपी अजय कुमार ने मुखिया समेत दो लोगों की हत्या की पुष्टि की और कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि घटनास्थल के पास से गुजर रही गश्ती गाड़ी को सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे अपराधियों को भागने का मौका मिल गया। फिलहाल गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और माहौल को शांत रखने की कोशिश की जा रही है।