नवादा : बहुचर्चित अल्पसंख्यक महिला जदयू नेत्री सह गोविंदपुर की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन को दुबारा राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य बनाये जाने पर सम्मानित करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के हज़रत सुल्तान जहांगीर अशरफ रहमतुल्लाह अलैहे वेलफेयर सोसाइटी अमावां के द्वारा माननीय सदस्य अफ़रोज़ा खातुन अल्पसंख्यक आयोग बिहार सरकार को फूल माला से स्वागत किया गया।
मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अपनी मेहनत व अल्लाह के क्रम से आज मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं उसमें आपके लोगों के द्वारा मेरे लिए किये गये दुआ का बहुत बड़ा योगदान है। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस काबिल समझेंगे, लेकिन दुबारा इस लायक समझा जिससे जिले का मान बढ़ा है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं अपनी ओर से कभी जिले को अपमानित नहीं होने दूंगा तथा अल्पसंख्यकों के हित में जितना संभव हो सकेगा मैं अपनी हिस्सेदारी दिलाने का करूंगा।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष सचिव कोषाध्य एवं सभी सम्मानित मेम्बर उपस्थित रहे। वे समाज सेवी मोहम्मद सफर आलम के भतीजा के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमांवा पहुंची थी। सम्मानित करने करने वालों में जदयू जिला सचिव साजिद हुसैन, भूतपूर्व सरपंच मोहम्मद फखरुद्दीन, सदर सलीम साहब , मास्टर सुल्तान, मास्टर अमीर हसन, मोहम्मद मिस्टर, मोहम्मद तस्लीम, ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ लोजपा रामविलास मुहम्मद आबिद हुसैन, मोहम्मद फेकू समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट