नवादा : न्यायालय परिसर से लेकर घरों तक अधिवक्ताओं पर हो रहे जानलेवा हमला से अधिवक्ताओं में रोष है। दोषियों की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ने लगी है। ताजा मामला जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव की है। राकेश कुमार अधिवक्ता सिविल कोर्ट नवादा बीते रात करीब दस बजे जब सोने जा रहे थे कि बगल के गोपाल दास, मोती दास, नेपाली दास सभी पुत्र सुरेश दास आये तथा मेहमान के साथ अधिवक्ता और भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे सभी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये ।
साथ साथ ही साथ घर को चारों तरफ से घेर लिया एवं जान से मारने की धमकी दिया। कहां कितना बड़ा वकील है देख लूंगा बोलते हुए ये लोग गालियां देते रहा। सभी बेखौफ अपराधी हैं। आए दिन कई लोगों को ऐसे ही मारपीट करता है एवं शराब के नशे में कुछ भी करने को तैयार रहता है।
सूचना कादिरगंज थाना को दिया। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद अधिवक्ता का परिवार भय भीत है। पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
बता दें इसके तीन दिनों पूर्व व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ता उदय सिंह पर जानलेवा हमला किया जा चुका है। उक्त दोनों मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से अधिवक्ताओं में रोष है। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने अधिवक्ताओं पर लगातार हो रहे हमले की निंदा करते हुए एसपी से अविलंब हस्तक्षेप कर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट