पश्चिम चंपारण के बैरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर एक कलयुगी बेटे ने भरी पंचायत के सामने अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के समय बाप—बेटे के बीच झगड़े को लेकर पंचायती कराने को लेकर बैठक चल रही थी। मृतक की पहचान चंद्रशेखर साह उर्फ जक्शन साह के रूप में हुई जिसका अपने बेटों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र में हुई। आरोपी पुत्र चाकू मारने के बाद मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने बड़े बेटे को हिरासत में ले लिया है। पूरे गांव में घटना के बाद सनसनी फैल गई और पुलिस ने शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा है। आरोपी छोटे बेटे की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर साह का अपने बेटों राधाकांत और राजकिशोर से घर और जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाने के लिए गांव में बीते दिन दो बार पंचायत भी हुई। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। बीती शाम को फिर से इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई थी। इस दौरान भी बाप—बेटों के बीच विवाद होने लगा। इसी बीच अचानक बड़े बेटे राधाकांत साह के कहने पर उसके छोटे भाई राजकिशोर साह ने अपने पिता को चाकू से गोद-गोद कर मार डाला। बुजुर्ग चंद्रशेखर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे राधाकांत साह को गिरफ्तार कर लिया और राजकिशोर साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बताया जा रहा कि सुलह को लेकर जब बेटों और बाप के बीच बात नहीं बनी तो राधाकांत साह के इशारे पर उसके भाई राजकिशोर साह ने अपने ही पिता को चाकू से गोद-गोद कर मार डाला और भाग निकला। मौके पर एसडीपीओ ने भी पहुंचकर घटना की जांच की और कहा कि आरोपी छोटे पुत्र को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी लालमुनि देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग इस तरह एक बुजुर्ग की सरेआम भरी पंचायत के दौरान हुई हत्या से हैरान हैं।