नवाद : अपराध व अपराधियों व लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। पुलिस द्वारा शराब, बालू, जमीन व साइबर अपराध से जुड़े माफियाओं की अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई जिले में शुरू कर दी गयी है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इसके परिणाम जल्द सामने आने की संभावना है।
फिलहाल पुलिस द्वारा संपत्ति जब्ती से संबंधित 14 प्रस्ताव अब तक कोर्ट में समर्पित किये जा चुके हैं। इनमें 10 बालू माफियाओं, 03 साइबर माफिया व 01 जालसाजी (नसीम ब्रदर्स) के आरोपित से जुड़े मामले शामिल हैं। इनमें से 04 मामलों में कोर्ट द्वारा संबंधित आरोपितों को नोटिस जारी कर दिया गया है ताकि वे अपना पक्ष कोर्ट में रख सकें।
संपत्ति अर्जित करने से संबंधित ठोस दस्तावेजी साक्ष्य नहीं रहने पर उनकी संपत्ति या तो पीड़ित पक्ष को दे दी जाएगी अथवा सरकार द्वारा जब्त कर ली जाएगी। एसपी अभिनव धीमान द्वारा पुलिस कार्यालय में आयोजित जिले भर के एसडीपीओ, डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों की बैठक में संपत्ति जब्ती से संबंधित अधिक से अधिक प्रस्ताव मांगे गये हैं ताकि इनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा सके।
स्पीडी ट्रायल के 28 मामले कोर्ट में
जिले में स्पीडी ट्रायल के 28 मामले वर्तमान में कोर्ट में चल रहे हैं। इनमें आर्म्स एक्ट, पुलिस पर हमला व एससी/एसटी से जुड़े हैं। इन मामलों की मॉनिटरिंग जिला स्तर पर करने व इसके त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये गये हैं। थानाध्यक्ष इससे संबंधित अभियोजन पदाधिकारी से समन्वय कर मामलों में तेजी लायेंगे ताकि इन मामलों में आरोपितों को शीघ्र सजा दिलाई जा सके और जिले में कानून व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू की जा सके। साथ ही लोगों के मन में कानून के प्रति विश्वास पैदा किया जा सके।
अवैध उपयोग वाले आर्म्स लाइसेंस रद्द होंगे
आगामी विधानसभा चुनाव में लाइसेंसी हथियारों का अवैध उपयोग रोकने के लिए सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। इसके लिए एसपी स्तर से सख्त निर्देश दिये गये हैं। जिला पुलिस द्वारा वैसे लाइसेंसी हथियारों की अनुज्ञप्तियां रद्द कर दी जाएंगी जिनका उपयोग अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा। इसके लिए आर्म्स वेरिफिकेशन के दौरान अनुज्ञप्तिधारकों द्वारा गोलियों के उपयोग में लाये जाने की जांच होगी। जांच में गोलियों का अवैध उपयोग पाये जाने पर थानाध्यक्ष अनुज्ञप्ति रद्द करने का प्रस्ताव भेजेंगे। जिले के तीन आर्म्स लाइसेंस दुकानों की ऑडिट करायी जाएगी। इसके लिए पुलिस पदाधिकारी व मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जाएंगे ताकि इनके द्वारा बेची गयी गोलियों व हथियारों से संबंधित डिटेल का मिलान किया जा सके।
बैंक व ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा
नवादा पुलिस जिले के सभी बैंकों व ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा ऑडिट करेगी। सुरक्षा ऑडिट के दौरान बैंकों व ज्वेलरी शॉप में लगी सीसीटीवी, अलार्म, सुरक्षा गार्ड आदि की समीक्षा की जाएगी और इसकी रिपोर्ट संबंधित बैंकों के मैनेजर व ज्वेलरी शॉप के संचालकों को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट में सुरक्षा कमियों का उल्लेख होगा ताकि उनके द्वारा अपने प्रतिष्ठान में सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा उपकरण से संबंधित कमियों को तत्काल दुरूस्त किया जा सके। नगर में स्थित कल्याण ज्वेलर्स व तनिष्क ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा ऑडिट पूरी कर ली गयी है और इसकी रिपोर्ट संबंधित संस्थानों के संचालकों को दे दी गयी है। शेष का आडिट कराया जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट