अरवल-मुख्यालय शहर में लगातार बढ़ रही जनसमस्याओं को लेकर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा आवश्यक बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता चैम्बर के अध्यक्ष अमितेश कुमार मंटू ने की। बैठक में शहर के व्यपारियों समेत संगठन के कई सदस्यों ने भाग लिया इस दौरान प्रमुख समस्याओं के समाधान की दिशा में चर्चा किया गया। मुख्य रूप से बिजली के खंभो पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाईटो मरम्मत करवाने के लिए आवाज उठाई गई इसके लिए नगर परिषद से जल्द से जल्द इन्हे बदलने की मांग रखने पर सहमति जताई गयी।
भीषण गर्मी को देखते हुये पर्याप्त मात्रा में पेयजल जल की व्यवस्था मुख्य बाजार के चिन्हित स्थानों पर करने के लिए जगह चिन्हित किए गए बाजार क्षेत्र में जगह-जगह व्यवस्था हो,इसके लिए भी बैठक में जगहों का चिन्हित किया गया। इसके तहत भगत सिंह चौक, जहानाबाद रोड के दुर्गा स्थान काली मंदिर के निकट, अरवल सब्जी बाजार और नौ नंबर सुलिश पर, पेयजल की व्यवस्था,रखने की मांग,अरवल नगर परिषद से मांग करने के लिए निर्णय लिया गया।
बैठक में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संरक्षक अंगद कुमार,उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम,उपसचिव सोनू खत्री,कोषाध्यक्ष गौरव चौरसिया, संगठनमंत्री विकाश कुमार, कार्य मंडल से विमल ठाकुर,विवेक कुमार प्रजापति,विजय कुमार, सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे और जनहित में शीघ्र करवाई की आवश्यकता जताई|सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि व्यापारियों और आम लोगों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए चैंबर्स ऑफ कॉमर्स हमेशा प्रयास करता रहेगा उपरोक्त समस्याओं के निवारण के लिए तत्काल संबंधित विभाग से मिलकर मांग करने का निर्णय लिया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट