नवादा : बिहार प्रदेश कांग्रेस के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह तथा विरेंद्र चौधरी पुर्व प्रांतीय अध्यक्ष उ० प्र० सह कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में नियोजनालय के पास रोजगार दो या सत्ता छोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार से पलायन रोको, युवाओं को बिहार में ही रोजगार का साधन उपलब्ध कराने, तथा बिहार में सरकारी विभाग में जो पद खाली है वकेंसी निकाला जाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में विरेंद्र चौधरी कांग्रेस विधायक उ० प्र० सह पुर्व प्रांतीय अध्यक्ष उ० प्र०, अजय चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस उ० प्र० सह कार्डिनेटर नवादा , हिसुआ विधायक नितू सिंह जी, बंगाली पासवान, नरेश जी, तारिक अनवर उर्फ बाबा युवा कांग्रेस प्रभारी नवादा,अब्दुल्लाह आज़म पुर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,, मनिष कुमार इंटेक जिला अध्यक्ष,डा० के०पी० सिंह, सुरज कुमार एन एस यु आइ प्रदेश अध्यक्ष, अनजनी कुमार, गायत्री देवी, रजनीकांत दिक्षित,मनोज कुमार, गौतम कुमार मिडिया सेल आदि मौजूद रहे।
भईया जी की रिपोर्ट