बक्सर के बगेन गोला थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बीती रात राजद नेता और वकील ददन आजाद को गोली मार दी। यह घटना तब हुई जब वे अपनी बहन के घर भदवर से लौट रहे थे। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बाइक लूटने में असफल होने पर अपराधियों द्वारा उन्हें पीछे से गोली मार दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना बगेन थाना क्षेत्र के भदवर-मणियां नहर रोड पर बराढ़ी पुल के निकट हुई। राजद नेता ददन आजाद बक्सर के ही नवानगर थाना क्षेत्र के सलसढ़ा गांव के रहने वाले हैं तथा वे डुमरांव पश्चिम क्षेत्र से जिला परिषद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। पुलिस और परिजनों के अनुसार ददन आजाद बीती रात करीब 10 बजे अपनी बहन के भदवर स्थित घर से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में कुछ अपराधियों ने नहर पर मिट्टी गिराने वाली ट्राली से सड़क को अवरुद्ध कर दिया। अपराधियों की मंशा उनसे लूट करने की थी। बताया जाता है कि जैसे ही ददन आजाद वहां पहुंचे अपराधियों ने उन्हें सीधे गोली मार दी। गोली उनकी कमर के ऊपर लगी लेकिन वे नहीं रुके और अपराधियों की पकड़ में नहीं आये।
इसके बाद उन्होंने किसी तरह परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। डुमरांव एसडीपीओ के अनुसार ददन आजाद ने की हालत स्थिर है। पुलिस के अनुसार यह मामला बाइक लूट के प्रयास का प्रतीत होता है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।
ददन आजाद की पहचान बक्सर के एक लोकप्रिय नेता और वकील की है। उनके ऊपर हुए हमले से उनके समर्थक सदमे में हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।