सिवान में पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली में सुरक्षा के लिए रोहतास के डेहरी से जा रहे जवानों की बस को बीच रास्ते छपरा के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 17 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा में तैनात किए गए यह सभी पुलिसकर्मी डेहरी ऑन सोन से सिवान जा रहे थे। छपरा में इनकी बस को तेज रफ्तार बस ने ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बस चालक की पहचान छपरा के रमेश कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है।
ये पुलिसकर्मियों हुए घायल
वहीं हादसे में घायल सिपाहियों की पहचान अनीता कुमारी (20), प्रमिला कुमारी (22), पूजा कुमारी (22), कंचन कुमारी (20), अयूब प्रधान (40), रंजना कुमारी (24), सोनी कुमारी (24), अमृता कुमारी (25), अर्चना कुमारी (25), सुषमा कुमारी (24), शर्मिला कुमारी (25), सुनील कुमार राय (25), अनिरुद्ध कुमार पांडे (21), दिलीप कुमार (40), सुनील कुमार सिंह (42), वकील कुमार (53) के रूप में हुई है। यह सभी चोटिल हुए हैं। पुलिस बस का निजी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
घायल एएसआई वकील कुमार ने बताया कि बस में सभी पुलिसकर्मी बैठे थे और यात्रा सामान्य रूप से चल रही थी। तभी अचानक बस खराब हो गई। ड्राइवर बस को ठीक करने के लिए नीचे उतरा। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई पुलिसकर्मी सीट से गिर पड़े और ड्राइवर बुरी तरह से फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजा। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।