नवादा : जिले में नरहट-फतेहपुर पथ पर सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा नरहट पतेहपुर मार्ग पर इब्राहीमपुर गांव के पास हुआ। घायल युवक की पहचान इटवां अकबरपुर निवासी संजीत कुमार के रूप में हुई है। वह हीरा लाल राजवंशी के पुत्र हैं। उन्हें पहले नरहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया।
मृतक की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है। वह खानपुर का रहने वाला था और उसका नाम बादल हो सकता है। थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान परिजनों के आने के बाद ही हो पाएगी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।
भईया जी की रिपोर्ट