नवादा : रजौली अनुमंडल मुख्यालय नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से नल- जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति ठप होने से नगरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुरानी बस स्टैंड निवासी दिनेश कुमार, राज चौधरी, मुन्ना पंडित, बब्लू पंडित, रमेश कुमार, रजनी पंडित, प्रभात कुमार, अविनाश कुमार, विजय चौधरी, नरेश पंडित, संजय पंडित, गुड़िया देवी, महेंद्र प्रसाद, केके चौधरी तथा भोली यादव सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर अपनी समस्या बताई है, जिसमें उन्होंने भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से उत्पन्न हो रही गंभीर स्थिति का जिक्र किया है।
वहीँ, उन्होंने बताया कि नगरवासियों का कहना है कि वर्तमान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से उपर बना हुआ है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में पानी की अनुपलब्धता ने उनकी समस्याओं को और बढ़ा दिया है। कई घरों के चापाकल सूख गए हैं और भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है। ऐसे में पूरी तरह से नल-जल योजना पर निर्भर हो गए थे, अब पानी न मिलने से पीने, खाना बनाने और दैनिक जरूरतों के लिए भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
बच्चे और बुजुर्गों को इस गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। नगरवासियों में पीएचईडी विभाग के प्रति भारी रोष है। उनका आरोप है कि कई बार सूचित करने के बाद भी विभाग की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है। हमलोग लगातार अधिकारियों को फोन कर रहे हैं, लेकिन कोई हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। ऐसा लगता है जैसे हमलोगों के पानी बगैर उत्पन्न कष्टों को पूरी तरह से भुला दिया गया है।
उन्होने बताया कि जब से जिंदल कंपनी के द्वारा बहुजल ग्रामीण योजना के तहत फुलवरिया जलाशय से शुद्ध जल हमलोगों के बीच नल-जल के माध्यम से आपूर्ति की जा रही थी, तब से पानी की समस्या से काफी राहत मिली थी, लेकिन अब हालात बदतर हो गए हैं। इस मामले में पीएचईडी विभाग, रजौली के एसडीओ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि एक आउटलेट वाल्व खराब हो गया है, जिसके कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
एसडीओ श्री सिन्हा ने आश्वस्त किया कि वाल्व को कोलकात्ता से लाने के लिए ऑडर किया है, उम्मीद है कि एक-दो दिनों के भीतर यह पहुंच जाएगा और इसे लगा दिया जाएगा। इसके तुरंत बाद नल-जल की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी जाएगी। जिंदल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर शैम तबरेज ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आउटलेट वाल्व की खराबी की जानकारी मिली है। हमारी टीम तेजी से काम कर रही है और एक-दो दिनों के भीतर इसे बदल दिया जाएगा। नगरवासियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
भईया जी की रिपोर्ट