नवादा : जिला मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के नए प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप अनिल कुमार साहा ने शुक्रवार को अपना योगदान दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गुरूवार को जारी आदेश के आलोक में श्री साहा ने अपना योगदान दिया। आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने श्री साहा को तत्काल प्रभाव से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में प्रभार लेने का आदेश निर्गत किया था।
आदेश के आलोक में विद्यालय के वरीय विशिष्ट शिक्षक अनिल साहा ने शुक्रवार को विद्यालय के अन्य वरीय शिक्षकों, छात्राओं व कर्मियों की सक्रिय उपस्थिति में विद्यालय के प्रभारी प्रधान के रूप में अपना योगदान दिया। मौके पर उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर नए प्रधान का स्वागत किया। इस दौरान श्री साहा ने विद्यालय में बेहतर स्वच्छ शैक्षणिक वातावरण एवं अनुशासन को गति देने की दिशा में अपना सक्रिय योगदान देने का भरोसा दिलाया। मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक हेमंत कुमार, छोटे लाल मिस्त्री, उमेश चौधरी, कंचन माला सिंह, बबिता कुमारी व ममता रानी सहित कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मी व छात्राएं सक्रिय तौर पर उपस्थित थे।
-पूर्व प्रभारी प्रधान रहे अनुपस्थित
इस दौरान कई गंभीर आरोपों के प्रकाश में आने के बाद पद से हटाए गए विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाध्यापक तरणी सेन महतो अनुपस्थित रहे। पता चला है कि दूरभाष से संपर्क किए जाने पर महतो ने शनिवार को विद्यालय में उपस्थित हो पूर्ण प्रभार सौंपने की बात कही है।
-पूर्व प्रभारी प्रधान पर लगे हैं कई गंभीर आरोप
तत्कालीन प्रभारी प्रधान तरणी सेन महतो पर नामांकन व टीसी के नाम पर छात्राओं से नाजायज राशि वसूले जाने, विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ किए जाने संबंधी मामले को ले दर्ज प्राथमिकी की बात को विभाग से छिपाने व कर्तव्य के निर्वहन में अनुशासनहीनता बरते जाने सहित कई गंभीर आरोप लगे थे। इन मामलों के प्रकाश में आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने ज्ञापांक 1291 दिनांक 2 जून, 2025 के माध्यम से तत्कालीन प्रभारी प्रधान तरणी सेन महतो के निलंबन के निमित्त विभागीय निदेशक को पत्र लिखा था।
इसके साथ ही उन्होंने अपने ज्ञापांक 1304 दिनांक 5 जून 2025 के माध्यम से महतो को उनके पद से हटाते हुए विद्यालय के वरीय शिक्षक अनिल कुमार साहा को तत्काल प्रभाव से विद्यालय के नए प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में योगदान देने का आदेश जारी किया था। इन्हीं आदेश के आलोक में श्री साहा ने शुक्रवार को विद्यालय के नए प्रभारी प्रधान के रूप में अपना योगदान दिया।
भईया जी की रिपोर्ट