सारण जिले में अमनौर थाना क्षेत्र के खासपट्टी गांव में बीती देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने गए युवक ने चाकू घोंप कर प्रेमिका के पिता की हत्या कर दी। इस दौरान लड़की के परिवार के दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद अमनौर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आरोपित युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृत व्यक्ति की बेटी को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद उसे घर वालों को सौंप दिया गया है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव की खबर है। पूरे गांव में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। आरोपित युवक उसी गांव का निवासी बताया जाता है।
घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। बीती रात गांव का ही एक युवक प्रेम प्रसंग में अपनी प्रेमिका से मिलने देर रात उसके घर पहुंचा। प्रेमिका के पिता को जब कुछ संदिग्ध आहट मिली तो उन्होंने चुपचाप निगरानी शुरू की। घर में बेटी के साथ युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद उन्होंने विरोध किया। बताया जाता है कि युवक ने खुद को फंसता देख तुरंत जेब से चाकू निकालकर मोती महतो पर हमला कर दिया। मोती महतो के चीत्कार सुनकर उनके दोनों पुत्र विकास कुमार और प्रकाश कुमार तथा एक छोटी बेटी बचाव के लिए दौड़े। हमलावर ने उन्हें भी चाकू मारकर घायल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक अमनौर थाना क्षेत्र के खास पट्टी गांव निवासी मोतीलाल महतो की बेटी से पड़ोसी रामबाबू महतो का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी क्रम में कल रात वह प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इस दौरान मोतीलाल महतो ने रामबाबू महतो को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर आरोपित रामबाबू महतो ने प्रेमिका के घरवालों पर हमला कर दिया। उसने चाकू मारकर मोतीलाल महतो की हत्या कर दी। इस घटना के बाद घर वालों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में अमनौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रेम प्रसंग में लड़की के पिता की हत्या की गई है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस घटना के संदर्भ में और जानकारी ली जा रही है। मृतक के बड़े पुत्र के बयान पर प्राथमिक के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।