वैशाली में बीती देर रात बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाल—बाल बच गए। उनके काफिले में चलने वाली एस्कॉर्ट गाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। इसमें तेजस्वी यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटन हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के गोरौल थाना क्षेत्र के गोड़ीया पुल से पहले हुई। बताया गया कि तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने तेजस्वी यादव के काफिले में चल रही एक एस्कॉर्ट गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। एस्कॉर्ट वाहन में सवार पुलिसकर्मी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में तेजस्वी यादव ने काफिले में चल रही दूसरी गाड़ी से अस्पताल भेजा।
घायलों से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव
जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव मधेपुरा से वापस पटना लौट रहे थे। जैसे ही उनका काफिला वैशाली जिले के गोरौल थाना से कुछ दूर आगे बढ़ा, एक चाय की दुकान पर रुककर तेजस्वी चाय पीने लगे। इसी दौरान, एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी जिसमें वैशाली जिला बल के पुलिसकर्मी और तेजस्वी की सुरक्षा में चल रहे जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद सबको अस्पताल भेजा गया। बाद में तेजस्वी यादव खुद सदर अस्पताल पहुंचे और घायल ड्राइवर एवं पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। घायल पुलिसकर्मियों में रामनाथ यादव, ललन कुमार और धरविर कुमार शामिल हैं।
ट्रक ड्राइवर को किया गया गिरफ्तार
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। तेजस्वी यादव ने सदर अस्पताल में कहा कि वे सुबह 10 बजे से यात्रा पर थे और मधेपुरा में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। चाय पीने के लिए रुकने के दौरान यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि यदि ट्रक का नियंत्रण नहीं खोता, तो वह भी शिकार हो सकते थे। उन्होंने प्रशासन को तुरंत फोन किया और टोल प्लाजा पर ट्रक को पकड़ लिया गया। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। अभी सभी घायलों की हालत स्थिर है।