पटना : राजधानी पटना में बिहार की सबसे बड़ी इमारत वीनस कैपिटल हाइट्स की नींव रखी गई। इस इमारत को 34 मंजिला बनाया जाएगा जो कि बिहार की सबसे बड़ी इमारत की ख्याति प्राप्त बिस्कोमान भवन से भी ऊंचा होगा। इस गगनचुम्बी इमारत का निर्माण राजधानी पटना के खगौल में होगा।
दरअसल, राजधानी पटना के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र खगौल में बनने वाला यह भवन राज्य के रियल-एस्टेट की दुनिया को एक नई पहचान दिलाएगा। लगभग 14 एकड़ भूमि में बन रहे इस इमारत में 1100 फ्लैट्स और 10 बड़े-बड़े टावर बनाए जायेंगे।
वहीं, बता दें कि पूरे भूमि के मात्र 15 प्रतिशत हिस्सा में बिल्डिंग का निर्माण होगा और शेष 80 प्रतिशत में खेल के मैदान वाकिंग ट्रैक और खुली हरियाली वाला जगह बनाया जायेगा। इस प्रोजेक्ट की डिज़ाइन देश के चर्चित आर्किटेक्ट हफीज कांट्रेक्टर ने की है। 2030 तक भवन को तैयार करने की योजना है।
सुदर्शन कुमार की रिपोर्ट