नवादा : अकबरपुर पुलिस दारु-बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने में अपनी ताकत झोंक रही है। दूसरी ओर दारु- बालू माफियाओं द्वारा अपनी ताकत दिखाने का प्रयास आरंभ कर दिया गया है। मामला जिले के अकबरपुर प्रखंड का है जहां बालू माफियाओं पर शिकंजा कसने पर बालू माफियाओं द्वारा पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए जबरन ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले भागा। बता दें कि इन दिनों बालू माफियाओं का मनोबल चरम पर है । कई जगहों पर बालू माफियाओं के द्वारा पुलिस पर पथराव और मारपीट की घटना घटित हुई है।
ताजा मामल जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुसुम्हार गांव के अमित सिंह ,पिता-बुल्लू सिंह एवं उसके भाई आनंद कुमार के द्वारा पुलिस से जबरन बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले भागने का प्रयास किया लेकिन ट्रैक्टर का डाला नदी में फंसने के कारण मंशा सफल नहीं हो सकी लेकिन इंजन लेकर जाने में सफल रहा। बाद में डाला जब्त कर ट्रैक्टर को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। बता दें पूर्व में भी अकबरपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार के द्वारा बालू माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा चुकी है, जिसके बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है।
भईया जी की रिपोर्ट