नवादा : साइबर अपराधियों का जड़मूल समाप्त करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार व एसपी अभिनव धीमान के दिशा निर्देश पर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए साइबर थाना पुलिस ने जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बेल्ढा गांव में छापेमारी कर 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ठगों के पास से मोबाइल 7, लैपटॉप एक, एटीएम 2, आधार कार्ड 2, पैन कार्ड एक, पासबुक 2, डीएल एक, तनिष्क का खाली डब्बा 2, सोने जैसा दिखने वाला अंगुठी एक, झुमका 2, नथिया एक, मांगटिका एक तथा एक नाक का बेसर एक बरामद किया है। इस बावत साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि सूचना मिली कि बेल्ढा गांव में कई लोग एक साथ बैठकर लोगों को ठगने का काम कर रहे है। सूचना से वरीय पदाधिकारीयों को अवगत कराया गया।
सूचना बाद एसपी ने साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। गठित टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर 5 ठगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठगों में बेल्ढा गांव निवासी श्याम सुंदर सिंह का पुत्र शिवम कुमार, अभिमन्यु राउत का पुत्र चंदन कुमार, उमेश सिंह का पुत्र मुरारी कुमार, स्व बिनेश्वर राउत का पुत्र पिंटू राउत तथा सुबोध सिंह का पुत्र कुमार गौरव शामिल है। गिरफ्तार सभी ठगों के विरूद्ध साइबर थाना कांड संख्या-79/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ज्ञात हो कि पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, ब्रांडेड कंपनी का एजेंसी तथा सस्ते दर पर लोन के अलावा वाहन अन्य समानों को दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का इन दिनों जिले के कई थाना क्षेत्र हब बन चुका है। प्रतिदिन जिले के विभिन्न एटीएम से लाखों का बारा-न्यारा कर गिरोह के सदस्य आमलोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। बता दें कि जिले के वारिसलीगंज प्रखंड व नगर, पकरीबरावां, काशीचक, हिसुआ तथा शाहपुर थाना के दर्जनों गांव स्थित बाग-बगीचा तथा खेत-खलिहान में फोन लेकर ठगी करने के लिए गिरोह के सदस्यों का जमावड़ा लगा रहता है।
भईया जी की रिपोर्ट