वैशाली के बेलसर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में आयोजित हनुमान महायज्ञ के दौरान छेड़खानी के बाद जमकर हिंसा और बवाल हुआ। यज्ञ में शामिल एक महिला के साथ एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा की गई छेड़खानी का गांव वालों ने विरोध किया। इसके बाद आक्रोशित युवक ने कुछ ही देर में अपने दस से अधिक साथियों के साथ मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गांव में धावा बोल दिया। इन उपद्रवियों ने घरों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और लोगों पर हमला कर दिया।
गांववालों की जवाबी फायरिंग से भगदड़
उपद्रवियों की इस हिंसा को देखते हुए गांव में मौजूद कुछ लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोलियों की आवाज से उपद्रवियों में अफरातफरी मच गई और वे अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलते ही बेलसर थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई कर मौके पर पहुंची और छोड़कर भागी गई दर्जनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया। पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर कैंप कर रहा है ताकि दोबारा कोई तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। करीब 11 बाइक जब्त की गई है। एसडीपीओ लालगंज सदर 2 और पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। एसडीपीओ ने बताया कि एक उपद्रवी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है।
जांच में जुटी पुलिस, छापामारी जारी
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। गांव में यज्ञ के दौरान आठ से दस उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। मेले में युवतियों से छेड़खानी की। उसके बाद बिना पैसे दिए झूला झूलने की जिद करने लगे। फिलहाल वीडियो फुटेज व अन्य सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मुख्यालय से भी पुलिस के वरीय अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है, जो ग्रामीणों से संपर्क में रहते हुए स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।