नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पकरी गांव के बधार में देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मियों में से इलाज के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक का इलाज जारी है। शेष तीन को प्राथमिक उपचार के बाद मुक्त कर दिया गया।
बताया जाता है कि देर शाम अचानक आयी तेज आंधी व बारिश के साथ बिजली चमकने से बधार में रहे पांच युवकों ने पेड़ के पास शरण ले रखा था। अचानक हुई वज्रपात में पांचों युवक बेहोश हो गये। बेहोशी की हालत में ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां तीन को प्राथमिक उपचार के बाद मुक्त कर दिया जबकि दो को सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।
इलाज के क्रम में माधो यादव का 18 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार की मौत हो गयी जबकि विभूति पांडेय का पुत्र जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। बता दें इसके एक सप्ताह पूर्व पकरी गांव के बगल पीपरा गांव में एक मौत वज्रपात से हो गयी थी। इस प्रकार कुलना पंचायत में एक सप्ताह के अंदर दो युवकों की मौत वज्रपात से हो चुकी है।
भईया जी की रिपोर्ट